मरमत के नाम पर खर्च हो गया हजारो रुपये , काम है अधूरा
पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम सभा के बिचला नदी पर किसानों के सिचाई के लिए बना चैकडैम टूटने के बाद मरम्मत के नाम पर कमाई का जरिया बन गया है। साल भर हज़ारो रुपये खर्च किया गया।एक किसान से पैसा भी लिया गया पर मरमत कार्य पूरा नही हो सका ।जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है किसान रामदेव,पच्चुराम,मानसिंह,रामलाल,त्रिलोकी आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि पिछले साल मनरेगा योजना के तहत कार्य कराया गया था किसानों का कहना है कि

कि हमलोगों का एकमात्र सिचाई का सहारा यह चेकडैम है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान और जेई की लापरवाही से मरम्मत कार्य पुरा नही हो पाया।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है तथा सत्य पाए जाने पर अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है। मामले को लेकर तकनीकी सहायक निर्भय सिंह ने सेल फोन पर बताया कि लॉक डाउन के कारण मरमत कार्य पूरा नही हो सका।बरसात बाद उसे पूरा करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal