समर जायसवाल-
कोरची ग्राम के पांगन नदी पर स्थित जर्जर पुलिया से छत्तीसगढ़ जा रही है ट्रकें।
ग्राम प्रधान गंभीरा ने कहा तहसील प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नही हो रही कार्रवाई।
दुद्धी।अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गंभीरा के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि पांगन नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इस पर दिन रात ट्रकों का परिचालन हो रहा है जिससे पुल टूटने की आशंका है।ग्राम प्रधान गंभीरा ने कहा कि मामले को लेकर तहसीलदार दुद्धी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।ग्रामीणों तत्काल ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत कोरची के अंतर्गत पागन नदी पर स्थित पुलिया जर्जर हो चुकी है और वन मार्ग होते हुए बालू लोडिंग के लिए ट्रकों को छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।इस तरह के गाड़ियों के प्रचलन रोकने के लिए लिखित शिकायती पत्र तहसीलदार दुद्धी द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजकर गाड़ियों का प्रचलन रोकने का मांग किया गया था परन्तु कोई कार्रवाई का अता पता नहीं चला। इससे क्षुब्ध होकर ग्रामिणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गाड़ियों को रोकने की कोशिश किया , परन्तु मेठ और गाड़ियों के ड्राइवरों के दबंगई के वजह से गाड़ियों का प्रचलन नहीं रुक सका ।जबकि दुद्धी से अपने गांव कोरची जाने के लिए उक्त पांगन नदी पर स्थित पुल ग्रामीणों के लिए एक मात्र संसाधन हैं। पुलिया टुटने के बाद ग्रामीणों को दवा इलाज के अभाव में मौतों को गले लगाना पड़ सकता है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल उक्त मार्ग से ट्रकों का प्रचलन रोक लगाए जाने की मांग किया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान गम्भीरा, केशवसरन पुर्व प्रधान कोरची, रामा,इकबाल नन्दलाल बीडीसी ,नरेश भुइयां , राजू भुइयां सहित कई लोग उपस्थित थे ।