समर जायसवाल-

कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया भठ्ठी मोड़ पर हुई सवा 1 बजे घटना।

चागा म्योरपुर से धनौरा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे दंपत्ति।
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव के भठ्ठी मोड़ के पास आज लगभग सवा 1 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दंपत्ति फेंका गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुँचे एसआई इनामुल हक खान ने दोनों घायलों को एम्बुलैंस में लादकर सामुदायिक अस्पताल भिजवाया ,जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव चंद्र पुत्र रामखेलावन व पराससोती पत्नी शिवचंद्र दोनों पति पत्नी अपने घर चागा म्योरपुर से कोतवाली क्षेत्र के धनौरा स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे।कि जैसे ही भट्टी मोड़ पहुँचे कि दुद्धी की ओर से आश्रम की ओर जा रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसे दोनों पति पत्नी घायल हो गए।घटना में टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal