बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला इमिलीडाड में सोमवार की रात भीषण बारिश के कारण एक किसान का मकान गिर जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया। खबर के अनुसार सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश का कहर अब क्षेत्र में सुरु हो गया है। सोमवार की रात अनवरत बारिश के चलते उक्त टोले के अंगत पुत्र किसान अपने परिवार के साथ जिस घर मे रहता था वह धरा शाही हो गया। जिसके कारण अंगत का पूरा परिवार बेघर हो गया है। बताया जाता है कि गरीबी के कारण अब उसकी सामर्थ नही है कि फिर से घर बना कर परिवार का गुजर बशर कर सके। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर आपदा प्रबंधन से घर के मुवावजे की माँग की है। गौरतलब हो कि लगातार हो रही बरसात के कारण ग्रामीण इलाके में जर्जर मकान अब जबाब देने लगे हैं। गरीबी के कारण लोग अपने परिवार का भरण पोषण करें कि घर बनाएं लोगों को चिंता सता रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal