कोरोना को मात देकर रिहन्द का शरत सौरभ लौटा घर

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एन टी पी सी रिहन्द नगर का “शरत सौरभ ” पुत्र श्री ए.के.त्रिपाठी कोविड_19 से स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर पहुंचते ही रिहंदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी शुभचिंतकों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और दीर्घायु की कामना की । साथ ही उनके माता_पिता को संकट की घड़ी में धैर्य ,हिम्मत,और आत्मविश्वास की तारीफ की । त्रिपाठी परिवार ने सभी शुभचिंतकों को हृदय से आभार व्यक्त किया । दिल्ली में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला शरत सौरभ रिहन्द नगर आया और उसे

कोरनटाइन किया गया था और जांच के बाद 09जून मंगलवार कोरोना पॉजिटिव निकला था और उसी दिन जिले की स्वास्थ्य टीम ने आकर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस के द्वारा सरकारी पृथकता सेंटर ले गयी थी और इलाज से ठीक होने के पश्चात शनिवार को उनके आवास एनटीपीसी रिहन्द नगर के आवासीय परिसर पहुँचाया।

Translate »