शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- राजपुर गांव में पति ने कुल्हाड़ी से बार कर अपनी पत्नी की ही हत्या कर फरार हो गया पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। राजपुर गांव निवासी गीता उम्र 55 साल की शुक्रवार की रात पति रामबरन ने ही कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी । घटना के दिन पति पत्नी के अलावा उसकी छोटी बहू सबिता ही घर मे थी । मृतक गीता का बड़ा बेटा सुनील अपनी पत्नी के साथ पिछले दस दिनों से ससुराल बड़खुर (चितरंगी ) शादी में गया था । जबकि छोटा लड़का अजय ओबरा में कही मजदूरी करता है छोटी बहू सबिता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि सास ससुर के साथ टीबी देखने के बाद हम अपने कमरे में सोने चले गए। जब सुबह उठे तो देखे की सास लहूलुहान अपने बिस्तर पर पड़ी हूई है और शशुर घर पर नही थे।

पुलिस के द्वारा मृतका के शव को पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल ही रही थी कि रामबरन की लाश शिवाला मंदिर के पिछे पुलिया के बीच में पडी मिलने की सूचना मिली पुलिस को शक है कि हत्या कर रामबरन खुद आत्महत्या तो नहीं कर ली खैर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी भी पहलूओं पर पहुंचा जा सकता है। दोनों घटनास्थल का मौके का मुआयना एसपी आशीष श्रीवास्तव,एडीशनल एसपी ओ० पी० सिंह, क्षेत्राधिकारी राम्आशीष यादव ने किया इस दौरान एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय, चौकी प्रभारी आशीष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal