पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खन्ता टोले में 11 जून को संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए निर्भय यादव पुत्र स्व.दिलबरन के मामले में मृतक के पुत्र सतनारायण द्वारा गांव के 7 ब्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया था इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलम्बित किया जा चुका है बर्तमान थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करते ही मामले की गम्भीरता से जांच करने व पोस्टमर्म रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपितों में से तीन ब्यक्तियों को चलाना कर न्यायालय भेज दिया जहां से जमानत न मिलने पर उन्हें जेल रवाना कर दिया गया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की चिकित्सको ने पुष्टि की है तथा मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट आदि नही पाए गए है मृतक की मौत जमीनी विवाद के कारण डीप्रेशन में जाने के कारण हुई थी पुलिस ने तीन आरोपी रामकिशुन स्व शिव नन्दन बृजमोहन पुत्र राम साहय, जुगेश पुत्र बृजमोहन को धारा 306,504 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal