बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवंर में दो महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को पत्र लिखते हुए बताया कि हमारे गांव में दो महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है और ग्यारह हजार का तार टूटकर जमीन पर गिरा पड़ा है पास के ही बरवाटोला गांव में एक ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिससे वहां की भी विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह से ठप पड़ी है जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग को दी गई और हेल्पलाइनों पर भी शिकायत दर्ज करा दी गई परंतु विभाग का कोई भी जिम्मेदार इसकी सुध लेने नहीं आया ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि हम अपने गांव में विद्युत व्यवस्था सही कराने के लिए हर महीने में पर व्यक्ति 40 रुपए वसूल कर लाईनमैनों को दी जाती है इसके बावजूद बार-बार खराब होती रहती है हम सभी लोग 1912,1076 मनोज एस एस ओ अपर अभियंता समेत सभी से शिकायत दर्ज करा दी गई है। जब इस संबंध में अपर अभियंता महेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला सब फर्जी है वहां ट्रांसफार्मर जला नहीं है इंसुलेटर पंचर है जब वहां हमारे लाईनमैन जाते हैं तो ग्रामीणों के द्वारा डंडे मारकर भगा दिया जाता है इसलिए हमारे लाईनमैन मार खाने के लिए उस गांव में लाईन जोड़ने नहीं जाएंगे। प्रर्दशन के दौरान लाल प्रताप आनंद कुमार गुलन राम नारायण विनोद कुमार श्याम नारायण गुलाब चंद्र शशि शर्मा शुभम सत्यम गुप्ता सुमित कुमार विरेंद्र कुमार सुरेश कुमार सूर्यकांत मनोज कमलेश बिरबल अंजनी श्याम सुन्दर प्रदीप कुमार राम चरन महेश रिंकू सत्येंद्र समेत पचासों ग्रामीण मौजूद रहे।