बस ट्रक की टक्कर में 13 श्रमिक घायल,दो की हालत गंभीर

घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए म्योरपुर व बभनी भेंजाफैजाबाद से बिलासपुर छत्तीसगढ़ जा रहे थे श्रमिक म्योरपुर/सोनभद्र-पंकज सिंह/विकास अग्रहरीअम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर म्योरपुर थाना क्षेत्र के नधिरा किरबिल के जंगल में बुधवार को सुबह करीब दस बजे बस और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गया। टक्कर इतना तेज था कि बस पर सवार 14 श्रमिक घायल हो गये। सभी घायलों को बभनी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी और म्योरपुर में उपचार के लिए भेंजा गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस फैजाबाद से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों को लेकर बिलासपुर छत्तीसगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस नधिरा किरबिल के जंगल के पास पहुंची बभनी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार से ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि ट्रक सड़क से पचास मीटर दूर नीचे चली गई और बस सड़क के पटरी से नीचे उतर गई।बस ट्रक के टक्कर में ट्रक चालक सहित बस में सवार 14 लोग घायल हो गये। घायलों की चिख पुकार सुनकरआसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस और डायल 112 को दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा तथा सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।घायलों में लक्षमण पुत्र मनहारन 18,बालेश्वर पुत्र दुखहल्ला 28,दीपक पुत्र जयराम 28,चन्द्रन पाण्डेय पुत्र ठाकुर प्रसाद पाण्डेय 35,मंगलू पुत्र सीताराम 29,चंचल पुत्र मंगलू 25,जमुना देवी पत्नी मंगलू 25,मनीषा पुत्री देवकुमार,17,नीता पुत्री देवकुमार,राजकुमारी पत्नी देवकुमार 20,रितेश पुत्र बिसकुमार 2 वर्ष सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर और बभनी में उपचार के लिए भेंजा।हालत गंभीर होने की वजह से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जैनुल हसन और शाहरुख तथा शहजाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।वही थानाध्यक्ष म्योरपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से भरी बस थाना क्षेत्र के किरविल ग्राम पंचायत के बिसघरवा के पास दुर्धटना ग्रस्त हुई है सभी मजदूरों को श्री राम डिग्री कालेज परिसर में भेज दिया गया घायलों का इलाज चल रहा है उन्हें भी कालेज परिसर में भेज दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि ट्रक ड्रावर को गम्भीर चोट आई है उसे बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया है ।

Translate »