पारिवारिक कलह में महिला ने किरोसिन उड़ेल कर लगाई आग, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के टोला इमिलीडाड में घरेलू कलह से क्षुब्द महिला ने मिट्टी का तेल उड़ेल कर खुद को आग लगा ली । नाजुक हालत में उसे सामुदायिक केंद्र म्योरपुर ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जरहा उसकी इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार चेतवा निवासिनी चांदनी देवी (29)का मंगलवार की रात अपने पति ब्रम्हा से कुछ कहासुनी हो गयी जिससे आहत होकर चांदनी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा ली चीख पुकार सुन परिजन दौड़ पड़े और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वह बुरीतरह से झुलस चुकी थी। परिजन आनन फानन में उसे म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था ।देर रात जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे परिजनों के अनुसार इलाज चल रहा था कि बुधवार की सुबह चांदनी की मौत हो गयी। उधर अस्पताल की सूचना पर हरक्क्त में आई जिले की पुलिस ने बीजपुर की पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी तब जाकर पुलिस अपने अग्रिम करवाई में जुट गई। उधर परिजनों के अनुसार मृतका का पोस्टमार्टम रावर्ट्सगंज में होने के बाद उसके दाहसंस्कार के लिए लाश सौपी जाएगी।

Translate »