समर जायसवाल-

13 जनवरी को हुई थी 25 सौ रुपये की नकद चोरी,नहीं पकड़ाने पर फिर दिया चोरी के वारदात को अंजाम।

सूचना पर मौके पर पहुँची 112 डायल पुलिस मौके पर पहुँची।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खननकर्ताओं से हमेशा गुलजार रहने वाला जाबर तिराहे पर स्थित गुमटी की एल्डरोप मोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को दोहराते हुए पुनः चोरी को अंजाम दे दिया।दुकान से पोस्ट आफिस डायरी , और महाजन का हिसाब किताब का पेपर,सोलर लालटेन, 4 लीटर पेट्रोल , कुछ कोल्ड्रिंक और 3 – 4 सौ रुपये चोरी कर लिए।
घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाबर मोड़ पर उल्टे हाथ उनकी पान की दुकान की गुमटी है। कल रात्रि को वे दुकान बंद कर घर चले गए।नित्य की भांति वे सुबह दुकान खोलने पहुँचे तो दुकान का एल्डरोप मोड़ा हुआ पाया और फाटक खुला था।बताया कि 13 जनवरी को भी दुकान से 25 सौ रुपये के साथ अन्य सामानों की चोरी हुई थी।आरोप लगाया कि अवैध खननकर्ता व उनके मजदूर पूरी रात उक्त तिराहे पर चहलकदमी करते है ,अक्सर उनकी दुकान की चौकी पर बैठ भी रहते है शायद अधिकारियों की लोकेशन लेते और देते है।ऐसे में घटना की पुनरावृत्ति उनके समझ से परे है,उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चोरों को पकड़े जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal