सोनभद्र पुलिस ने बम मिलने की सूचना पर बिहार राज्य की सीमाओं के जंगलों में काम्बिंग की

सोनभद्र। बिहार राज्य के रोहतास जिले के यदुनाथपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत डुमरखोह जंगल में काम्बिंग करने के दौरान बम मिलने की सूचना पर 16 जून को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज,मॉची,रायपुर, सीआरपीएफ, पीएसी फोर्स के साथ थाना कोन की चौकी पोखरिया क्षेत्र से सट्टे बिहार राज्य की सीमाओं के जंगलों में काम्बिंग किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को बीफ्र किया तथा काम्बिंग के बारे में बताया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा चौकी पोखरिया का निरीक्षण करते हुये मेस,चौकी परिसर का जायजा लिया गया । जनपद के बीजपुर एवं रामपुर बरकोनिया पुलिस ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र के जंगलों मे भी काम्बिंग किया गया।

Translate »