एस.एच.ओ अजय सिंह बने म्योरपुर के नये थानाध्यक्ष

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

संदिग्ध अवस्था में हुई बृद्ध की मौत की गुत्थी सुलझाने की होगी पहली प्रथामिकता एसएचओ अजय सिंह

खन्ता प्रकरण में पूर्व एस.ओ म्योरपुर रमेश चन्द्र को सस्पेंड करने के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने एसएचओ अजय सिंह को दी म्योरपुर की कमान संभालने की जिम्मेदारी

धारा 20 की जमीन का चल रहा था विवाद

एसएनसी उर्जान्चल से खास बात चीत में एसएचओ अजय सिंह ने कहा कि म्योरपुर की जनता मुझसे चौबीसों घण्टे कभी भी आकर मिल सकती आई नशे के कारोबारी या तो अपना धन्धा बदल लें या जेल जाने को तैयार रहे।

Translate »