समर जायसवाल-

- आदिवासी गोरख की हत्या के 3 दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर क्यों ?
- सोनभद्र में प्राकृतिक संपदा की बेरोकटोक की लूट के लिए आदिवासियों की हत्या की जा रही है
- मृतक आश्रित को 2000000 रुपए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए दुद्धी -सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह में मृतक गोरख सिंह गोंड की प्रकरण की सवाल को लेकर आज रविवार को भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते घटना की जांच पड़ताल किया। भाकपा माले की जांच दल को मृतक के पिता मदन सिंह तथा उनके छोटे भाई कुंवर सिंह व मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिपरडीह कोरगी में अवैध रूप से बालू खनन का कार्य चल रहा है।खनन स्थल ग्राम समाज और ग्रामीणों की नामी खतौनी की भूमि में जबरिया खनन किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने शुरू से विरोध कर रहे है। जिसमें मृतक गोरख ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे थे गांव की ओर से रात में बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाया जा रहा था जिससे नाराज होकर माफियाओं ने घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों में दहशत कायम करना चाहते हैं। जांच दल की अगुवाई कर रहे भाकपा माले के राज्य सचिव डॉ सुधाकर यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।भाजपा सरकार में प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन किया जा रहा है।लॉक डाउन के दौरान सोनभद्र में आदिवासियों के ऊपर अत्याचार बड़े है और लगातार हत्याए हो रही हैं और सरकार अपना ढोल पीट रही हैं।आदिवासियों पर हुई अत्याचार का उदाहरण उम्भा की घटना पूरे भारत ने देखा है जिस तरह आदिवासियों की हत्या की गई।उन्होंने कहा कि पकरी और पिपरडीह में खनन माफियाओं द्वारा आदिवासियों की जबरिया हत्या की जा रही हैं।जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो।तथा मृतक आश्रित को 20 लाख रुपये की सहायता राशि तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए।पिपरडीह मामले में ग्राम प्रधान की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही हैं उनकी भी भूमिका की जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलता है तो भाकपा माले इस मुद्दे के प्रदेश व देश स्तर पर उठाएगी।
इस दौरान राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव के अलावा जिला प्रभारी शशिकांत कुशवाहा, राज्य कमेटी सदस्य बिगनराम गौड़ ,मानवाधिकार के जिला प्रभारी प्रभु सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal