समर जायसवाल-

शासन के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के आवाहन पर जनपद सोनभद्र में सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।यह प्रतियोगिता पाँच चरणों में की गयी। पांचों चरणों के परिणाम में ब्लॉक दुद्धी जिले में सर्वोच्च अंकों के साथ प्रथम घोषित हुआ। इस अवसर ओर बीएसए डॉ0 पटेल ने दुद्धी को हार्दिक धन्यवाद व प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि दुद्धी अपनी क्षमता के अनुसार सफलता के मापदंडों पर निरन्तर खरा उतरते हुए जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर रहा है।इसके लिए क्षेत्र के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को हार्दिक साधुवाद। साथ ही यह अपेक्षा भी रहेगी कि ऑनलाइन शिक्षण, दीक्षा एप प्रशिक्षण व अन्य कार्यों में भी निष्ठापूर्वक कार्य करते रहें। केआरपी श्री शैलेश मोहन ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि दुद्धी शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।इसके लिए सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को हार्दिक बधाई।एआरपी श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि यह सभी साथियों के अटूट परिश्रम का सुखद फल है।सभी कर्मठ साथियों को हार्दिक साधुवाद।इस बाबत शिक्षक अविनाश गुप्ता,तत्सत तिवारी, ओमप्रकाश आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal