समर जायसवाल-
बालू साइट पर ट्रक पर लदे बालू को प्लेन करने का कार्य करता था युवक।
कल दोपहर 1 बजे जब साइट पर मजदूर के लिए भोजन लेकर आये थे बच्चे तो 1- 2 गाड़ी प्लेन कर घर आने की कही थी बात।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र व विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रमशः पिपरडीह व कोरगी सीमा के बीच एक युवक का शव नदी में सुबह साढ़े 6 बजे किसी ने छिछले पानी में उतराया देखा।पानी में शव मिलने की सूचना पर समूचे बालू साइट पर सनसनी फ़ैल गयी।सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुँचे सीओ संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह घटना की जांच में जुट गए और इस संदर्भ में कई लोगों से पूछताछ की। उधर देखते देखते नदी में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही मौके पर पहुँचे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। सुबह साढ़े 9 बजे उपजिलाधिकारी सुशील यादव भी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया और शव उठाये जाने की बात कही पर परिजन शव उठाये जाने से इनकार करते रहें परिजनों कहना था कि हमें मौके पर इंसाफ चाहिए।पुलिस शव उठाने के करीब तीन घंट मसक्कत करती रही लेकिन परिजन प्रभावी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।लगभग सवा 11 बजे क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों भी मौके पर पहुँचे ,उन्होंने मृतक के पिता को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।विधायक का कहना था कि मृतक के परिजन किसी के भी खिलाफ आशंका व्यक्त कर तहरीर देते हैं तो पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच करेगी।कहा कि प्रकरण में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है मृतक का तीन डॉक्टरों का टीम लाइव पोस्टमार्टम करेगी।विधायक के आश्वासन पर परिजनों ने शव को ले जाने दिया।तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरख सिंह 37 वर्ष पुत्र मदन सिंह निवासी बीचटोला वार्ड नं 5 पिपरडीह बालू लदे ट्रकों में बालू प्लेन करने का कार्य करता था।कि आज कनहर नदी के बीचोबीच छिछले पानी शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया।जिसे लेकर गांव में सनसनी फैल गयी और गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।मृतक के पिता मदन सिंह व माँ पानकुंवर के मुताबिक उनका लड़का बालू साइट पर लोडिंग करने आये ट्रकों में बालू प्लेन करने का कार्य करता था।कि आज उसकी लाश कनहर नदी में उतराया मिला।मृतक के माता – पिता प्रभावी कार्रवाई का मांग को लेकर घंटो नदी में डटे रहे।उधर मृतक की पत्नी दहाड़े मार कर रोती रही।पिता मदन सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा परसों ही घर से निकला था जिसे घर ना आने पर बच्चे यहीं साइट पर आये थे तो उनके पुत्र ने कहा था कि एक गाड़ी प्लेन कर आने की बात कही थी।रात्रि में वह घर नहीं आया और आज सुबह
उसका लाश मिल गया।