प्रयागराज-लवकुश शर्मा
एसडीएम के स्थगन आदेश के बाद भी हो गया निर्माण
लाक डाउन में निरंकुश पुलिस ने करा दिया निर्माण क्लास
हनुमानगंज. कोविड 19 के तहत हुये लाक डाउन में पुलिस की भूमिका सिर्फ़ कोरोना वारियर्स के रूप में नहीं रही बल्कि जमीनी विवाद के प्रकरण में निरंकुशता का परिचय देते हुए पुलिस ने विवादित जमीनों पर अवैध निर्माण करा दिया
तहसील फूलपुर के कोटवा गाँव की आराजी संख्या 1154 व 1155 के सम्बन्ध में पिछले पांच वर्षों से उपजिलाधिकारी फूलपुर के न्यायालय में धारा 229 बी के तहत वाद विचाराधीन है जिसमें न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया गया है. कोविड 19 के तहत हुए लाक डाउन में सरायइनायत पुलिस ने उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त विवादित भूमि पर विपक्षियों से मिलकर निर्माण करा दिया, मौके पर पहुँची सरायइनायत पुलिस ने स्थगन आदेश को मानने से इनकार कर दिया तथा न्यायालय के प्रश्नोत्तर को स्वीकार नहीं किया.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal