ओवर लोड बालू ट्रक संचालन से दरक रहा मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर सड़क और पुलिया

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)मध्यप्रदेश के सिंगरौली की नदियों से बीजपुर के पुनर्वास बस्ती के रास्ते ओवर लोड बालू ट्रक संचालन 08 महीने बाद फिर शुरू हो गया है। प्रतिदिन ओवर लोड सैकड़ों ट्रकों के संचालन से मूर्धवा बीजपुर मार्ग की 10 महीने पहले मरम्मत हुई सड़क और पुलिया जगह जगह दरकने लगी है। बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व इसी सड़क पर ओवर लोड ट्रक संचालन से दर्जनो इन्शान और इतने ही जानवर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक रूप से अकाल मौत हो चुकी है। इस सड़क से बालू परिवहन बन्द कराने को लेकर ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन और चक्काजाम तक कर चुके हैं। उच्चन्यायालय और सरकार द्वारा प्रदेश में ओवर लोड पर प्रतिबंध के बावजूद बालू माफिया मध्यप्रदेश के बिभिन्न नदियों से खनन कर रास्ते मे पड़ने वाले थाना पुलिस और आरटीओ, सहित खनन बिभाग की मिलीभगत से गोरखधंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि एमपी से खनन कर ओवर लोड चलरही सैकड़ों ट्रकों से यूपी सरकार को रॉयल्टी तो नही मिल रही लेकिन अरबों रुपये की लागत से बनी ड्रीम प्रोजेक्ट की सड़कें और उसपर बने पुल जरूर बर्बाद हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर डीएम सोनभद्र के निर्देशानुसार टीम गठित कर ओवर लोड पर पहले करवाई भी होती रही है । लेकिन जब पूरा देश कोरोना महामारी से युद्ध कर रहा है तो खनन माफिया प्रशासन के व्यस्तता का लाभ लेकर रात दिन ओवर लोड बालू ट्रकों को पार कराने में लगे हुए हैं। इसबाबत जिला पंचायत सदस्य जरहा केदार यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सदस्य बीके मिश्रा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ओवर लोड परिवहन पर रोक लगाने की माँग की जाएगी। उधर खनन अधकारी जी के दत्ता ने बताया कि सड़क पर ओवर लोड की जाँच की जाएगी और ऐसी गाड़ियों को सीज कर करवाई होगी।

Translate »