प्रयागराज-लवकुश शर्मा
बहरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अभईपुर निवासी राम प्रसाद यादव जो कोडापुर से टैक्टर पर सीमेंट लादकर अपने घर की तरफ आ रहे थे की रामगढ़ कोठारी स्थिति नहर की पुलिया जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी।

टैक्टर तो निकल गया लेकिन टाली पलट गई जिसमें लदी सीमेंट सब नहर मे गिर गई टाली सवार मजदूरों को भी हल्की चोटें आई ग्रामीणों की मदद से टैक्टर टाली को नहर से बाहर निकला गया ग्रामीणों का आरोप है कि अगर कोई बडी घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ग्राम प्रधान बृजेश शुक्ला ने कहा तेरह साल से टूटी हुई पुलिया बनवाने के लिये नहर विभाग व जनप्रतिनिधियों का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूँ लेकिन किसी के कान पर जूँ नही रेग रहा है भविष्य में कोई बडी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal