लूट की फर्जी सूचना देना युवक को महंगा पड़ा,बहरिया पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

लूट की फर्जी सूचना देना युवक को महंगा पड़ा ।

बहरिया प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी अमन कुमार पुत्र प्यारे लाल यादव ने बीती रात पुलिस को सूचना दिया कि कुलदीप कुमार पुत्र रामबरन ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर मेरे जेब से ₹15000 नगद व हमारी मोबाइल लेकर भाग गए मौके पर पहुँची तो पुलिस ने कुलदीप समेत तीन लोगों को थाने उठा लाई चौकी इंचार्ज सिकंदरा शुभनाथ साहनी ने जब मामले को खंगाला तो पता चला लूट का मामला फर्जी है अमन जिसके ऊपर आरोप लगा रहा है इन्हीं का पड़ोसी है और कुछ दिन पहले इन लोगों के बीच जमीनी मामले को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें कुलदीप के पिता के हाथ में फैक्चर हुआ था और कुलदीप की तहरीर पर अमन के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था इसी खुन्नस में विवाद हो रहा था कि अमन ने झूठी सूचना पुलिस को देकर गुमराह किया पुलिस ने अमन तथा कुलदीप समेत चार लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया गया है

Translate »