सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से वितरित राशन में महक से हो रहे लोग परेशान।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

चावल का प्रयोग किया बन्द।

कुछ बच्चो को उल्टी और चक्कर भी।

बभनी।विकास खण्ड बभनी के जिगनहवा ग्राम पंचायत मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से कार्ड धारको को मिले चावल में दवा की महक से ग्रामीण व बच्चे परेशान है ग्रामीणों की शिकायत है कि चावल के प्रयोग से परिवार सहित बच्चो की तबियत बिगड रही है भय से ग्रामीणों ने चा

वल का प्रयोग बन्द कर दिया।

विकास खण्ड के बभनी के जिगनहवा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की दुकान से वितरित चावल मे दवा की गन्ध को लेकर रविवार को कोहराम मच गया।जिगनहवा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन कार्ड धारको को खाद्यान्न चावल वितरित किया गया।वितरण के समय ही चावल की महक थी लेकिन नजर अन्दाज कर चावल का वितरण कर दिया गया।इसके बाद जब कुछ लोगो ने चावल बनाया इसके बाद बच्चो को चक्कर उल्टी जैसी कुछ समस्या होने लगी ।शनिवार तक इसकी चर्चा पुरे गाव मे होने लगी।और लोगों ने चावल का प्रयोग बन्द कर दिया।रविवार की सुबह ग्राम प्रधान ने मामले की सुचना खण्ड विकास अधिकारी को दी ।ग्रामीण अशोक कुमार ,राजकुमार, कुंजलाल, जगदीश, शिवमूरत, शिसम्पत,शिवमोहन,सोनमती,रामदयाल, फलपति,रंगीलाल, हीरालाल,मोतीलाल,राप्यारे,श्यामलाल, सीताराम, हंसलाल ,कुंज लाल ने बताया कि चावल मे दवा की मात्रा ज्यादा है जिससे बच्चो और बुजुर्गों को समस्या आ रही है लोगो ने चावल का प्रयोग बन्द कर दिया गया है।ग्राम प्रधान श्लोक प्रसाद ने बताया कि जिगनहवा के पिपरहवा,स्कूल टोला,मझौली,कोहार बस्ती से ग्रामीणों ने शिकायत की है।जिस पर खण्ड विकास अधिकारी से मामले की शिकायत किया गया है।इसके अतिरिक्त असनहर व बडहोर गाव मे भी वितरित चावल मे भी गन्ध तेज होने का मामला प्रकाश मे आया है।इसको लेकर लोग काफी परेशान और चितिंत है।

विपणन अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला ने बताया कि जिगनहवा गाव से शिकायत मिली है।मौके के जाच के लिए जा रहा हु चावल की सुरक्षा के लिए दवा का प्रयो किया जाता है ये है कि कुछ दिन चावल को रख देने के बाद समस्या नही होगी।चावल की जाच के बाद कोटेदार का चावल बदल दिया जाएगा।

Translate »