ग्रासिम केमिकल्स में मनाया ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस”
’रेणुकूट(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा 5 जून, 2020 को ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस’’ के रुप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के ईकाई प्रमुख एस0 एन0 शास्त्री, रवि उपल – प्रमुख तकनिकी, मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह, हेमन्त कुमार पाण्डा-प्रमुख (लेखा एवं वित), आर0के0पाठक – वरिष्ठ महा प्रबंधक – पावर के संयुक्त प्रयास द्वारा वर्कर हॉंस्टल कालोनी के पास में निर्मित सेंचुरी एरिया के पास पौध रोपण किया गया। ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के वरिष्ठ अध्किरियों व कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री द्वारा पर्यावरण की संरक्षा के विभिन्न उपायों तथा पर्यावरण के महत्वों के बारे में बताया गया। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिये हम सबकों मिल कर काम करना होगा, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तथा इस पृथ्वी पर मौजूद जैविक संसाधनों का सतर्कता पूर्वक उपभोग करना होगा, जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिये प्रचूर मात्रा में संसाधन उपलव्ध रहें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा आपदा प्रबंधन के निवारण हेतु गठित टीम के सदस्यों को कोविड-19 से लोगों के बचाव हेतु किये गये सराहनीय कार्य हेतु संस्थान के ईकाई प्रमुख एस0 एन0 शास्त्री द्वारा पुरश्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संदीप राठौर द्वारा भी पर्यावरण के महत्व के बारे में काफी प्रकाष डाला गया।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के पारिष द्विवेदी, डा0 अनिल कुमार त्रिपाठी, अतुल सहाय, धारा सिंह, राकेष सिंह, विनय यादव, विवेक वर्मा, सतीष सिंघी आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ग्रासिम रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण करते दृष्य।