पहली बारिश में ही सडक़ पर दो फीट पानी राहगीरों को परेशानी

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)

विधान सभा घोरावल के शाहगंज-अंरगी-पगीया मार्ग में पडने वाले बरसोत गांव में पहली बारिश से बरसोत बस्ती में मुख्य मार्ग पर समुचित ढंग से पानी का निकासी नही होने पर दो फीट पानी लगा हुआ है जिससे आने-जाने वाले राहगीर व स्थानीय ग्रामीणो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों को फैलने का डर ग्रामीणों को सता रहा है। स्थानीय ग्रामीण सुधीर पांडेय ने बताया कि उक्त सडक़ का मरम्मत कार्य नहीं होने से बडे-बडे गढ्ढे हो गए हैं और नालीयां नहीं होने से शुरुआती बारिश में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है उक्त परेशानी को जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारियों को सेलफोन से अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दर्जनों गांवों को जोडने वाले सडक को पानी निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

Translate »