*अधिकारियो का मागा भरपूर सहयोग*
युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक /महिला मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दुद्धी ब्लॉक के गरदरवा गांव में संगठन की पंचायत इकाई की अध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पौध रोपण अभियान चलाया गया साथ ही रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।उपाध्यक्ष नंदिनी कुमारी,मंत्रीआरती कुमारी, कोषाध्यक्ष दीपा पाण्डेय ने कहा कि हमारे संगठन महिला मंगल दल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष निधि गोड़ जी के नेतृत्व में महिला मंगल दल की टीम लगातार जागरूक हो रही है।उनके द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर महिला मंगल दल की पूरी टीम पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण कर गांव में भ्रमण किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया।उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना आज पूरे मानव जाति के लिए खतरा बन गया है।आये दिन कोइ न कोई आपदा इस विश्व पर संकट बनकर आ रही है और कहा कि अगर हम अब भी नही सुधरे और पर्यावरण का संरक्षण नही किया तो जल्द ही इस धरती का विनाश हो जायेगा।इसलिये हम सबके सुरक्षित भविष्य के लिए हमे अपने धरती माँ को फिर से हरा भरा करना पड़ेगा।

वहीं युवक मंगल दल के ब्लाक प्रभारी अजय गुप्ता ने जिले के सम्बन्धित अधिकारियो को युवक मंगल दल के दुद्धी ब्लाक के युवाओ को जागरूकता व हर समाज में अच्छे कार्य करने के लिए बिशेष किट तथा अधिकारियो की सहयोग की मांग की इस मोके पर उपस्थित अध्यक्ष राज सिंह,उपाध्यक्ष अजित कुमार पटेल,मंत्री सूरज पाण्डेय,कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि इस मानसून हम पूरे गांव में व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर गांव को हरा भरा बनाएंगे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे।उक्त अवसर पर रिंकी कुमारी,चंचला,मानती कुमारी,अनिशा,पूनम,संतरा देवी,अरुण पटेल,हरभजन सिंह, अशोककुमार,नैलाल,रोहित, सुभाष भगवत इतआदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal