दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में हाईटेंशन जंक्शन पोल पर चढ़ विद्युत खामी दूर करते विद्युत कर्मी के सहयोग के रूप में कार्य कर रहे एक ग्रामीण युवक की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आते ही बुरी तरह से झुलस गया व झटके से फेंका गया।जिससे जमीन पर गिर पड़ा।घटना को देखते ही ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सीएचसी दुद्धी लाया गया जहां चिकित्सकों के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सामुदायिक केंद्र से डेड बॉडी ले जाने से इनकार कर रहें है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू 27 वर्ष पुत्र बचनु धरिकार निवासी डूमरडीहा एक संविदा विद्युत कर्मी के कहने पर पोल पर चढ़ क्षतिग्रस्त जंफर बदलने के लिए चढ़ा था।पोल पर अमवार व डूमरडीहा दोनों फीडर से लाइन आती थी।दोनों जगह से शट डाउन मांग कर पोल पर चढ़ा क़ि एक तरफ की विद्युत सप्लाई चालू थी उसे सेंक्शन विद्युत करेंट की जानकारी नही थी कि इतने में दूसरे तरफ से आ रहे लाइन के संपर्क में आ गया और झुलस कर फेंका गया। जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत उधर ऐसा घटना घटित होते ही संविदा कर्मी भाग खड़ा हुआ। पॉवर करपोरेशन के एसडीओ चंद्रशेखर का कहना है कि युवक हमारे यहां कार्यरत नही था,प्राइवेट आदमी को पोल पर चढ़ने का अधिकार ही नही है।