समर जायसवाल –
मामला अमवार रोड़ से टेढ़ा मार्ग में प्रधान के घर के पास बन रहे रिटर्निंग वाल का।
पीएमजीएसवाई संस्था द्वारा कराए जा रहे टेढ़ा ग्राम में कराया जा रहा काम।
दुद्धी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा टेढ़ा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुख्तार अंसारी के घर के पास कई मीटर लंबी मोटी रिटर्निंग वाल बनाई जा रही है।रिटर्निंग वाल की जोड़ाई में कब्रिस्तान के पास पत्थर की बनी सड़क को उखाड़कर उस पत्थर की जोड़ाई रिटर्निंग वाल के दोनों किनारों को जोड़ने में कई जा रही है,बीच में खेत से व स्थानीय पहाड़ियों से निकाली गई सोलिंग प्रयुक्त की जा रही है।जोड़ाई में कनहर नदी से निकाली गई अवैध बालू ठीकेदार को गांव के खननकर्ता आसानी से उपलब्ध करा दे रहें है।जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है।ग्रामीणों का कहना है कि जब ग्राम प्रधान के घर के सामने काम होने पर ही वह नहीं बोल रहे है तो हमारी कौन सुनेगा।जोड़ाई में सीमेंट की गुणवत्ता भी ठीक नही बताई जा रही है।इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुख्तार अंसारी ने कहा कि निमियाडीह कब्रिस्तान के पास से ठीकेदार द्वारा लगभग ढाई सौ मीटर सड़क उखाड़ी गयी है जिससे निकाले गए कटिंग पत्थर की जोड़ाई करने से मना किया गया है। अब काम नहीं होगा।लेकिन मौके पर उनके सामने ही मजदूर पत्थरों की जोड़ाई किये जा रहें थे।जिससे स्टीमेट के मुताबिक कार्य नहीं हो पा रहा है।और पुराने सड़क से निकाले गए पत्थर की रिटर्निंग वाल में जोड़ाई कर, कार्य मे धांधली की जा रही है।पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश, प्रमोद ,जमुना , राफ़े आदि ने स्थानिय पहाड़ियों से तोड़े जा रहे सोलिंग से पहाड़ियों के अस्तित्व ख़त्म होने की चिंता जताते हुए डीएम का ध्यान आकृष्ट हो रहे कार्य की जांच कराये जाने की मांग की है।
“रिटर्निंग वाल की स्टीमेट देखा नहीं है ,देखकर ही कुछ बता पाऊंगा कि सड़क से उखड़े पत्थर प्रयोग रिटर्निंग वाल में की जा सकती है कि नही।वाल निर्माण में स्थानीय सोलिंग की घोलाई गलत है कल मौके की जांच करता हूँ “
नंदन कुमार
सहायक अभियंता
पीएमजीएसवाई
सोनभद्र