आकाशिय बिजली की चपेट में आने से बैल की दर्दनाक मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र )थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव पंचायत जरहा टोला बरडाड में रविवार की दोपहर बाद अचानक हो रही बरसात के बीच गरज चमक के साथ खेत के चरने गए बैल के ऊपर आकाशिय बिजली गिरने से बैल की दर्द नाक मौत हो गयी।
खबर के अनुसार बबलू यादव पुत्र मोतीलाल यादव उक्त टोले के निवासी किसान ने अपना बैल खेत मे चरने के लिए छोड़ा था कि इसी बीच रविवार को दोपहर के बाद अचानक गरज चमक के साथ बारिस होने के दौरान आकाशिय बिजली की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गयी। किसान के बैल की मौत से पूरा परिवार सदमे में है उसके रोजी रोटी से जुड़ा बैल की मौत होने से किसानी का संकठ उतपन्न हो गया है। ग्राम प्रधान श्रीराम बियार ने तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी देकर पीड़ित किसान को मुवावजे की मांग की है।

Translate »