
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
स्कूल कायाकल्प योजना की उड़ाई जा रही है धज्जियां।
प्रस्तावित कार्यस्थल पर स्वीकृत धनराशि के नहीं लगाए गए हैं बोर्ड।
बभनी।विकासखंड के ग्राम पंचायत सागोबांध के प्राथमिक विद्यालय जीगन टोला मे कायाकल्प के द्वारा कराए जा रहे कार्यों में तीन नंबर के ईट ,लोकल सिमेंट,पास की नदी की बालू एवं घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है बाउंड्री वाल जो बनवाई जा रही है उसने घोर अनियमितता बऱती जा रही है, टाइल्स जो कुछ दिन पहले ही लगाए गए हैं ओ टूटने लगे, दीवारों की जो पूटी कराई गई हैं ओ फटने लगे हैं, ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत तकनीकी सहायक से की तो तकनीकी सहायक देव कुमार ने बताया कि बाउंड्री निर्माण एक नंबर के ईट से होनी चाहिए, तीन नंबर के ईट का प्रयोग अगर कराया जा

रहा है स्टीमेट से पैसे की कटौती की जाएगी, गांव के ग्रामीण राजेश, महेंद्र, विनोद, नंदलाल, का कहना है कि विद्यालय सार्वजनिक स्थल है यहाँ सभी के बच्चे पढने आते हैं। यहां सरकारी धन की बंदरबांट नहीं होनी चाहिए, इधर जब विकासखंड पर शिकायत की गई तो ग्राम प्रधान के द्वारा मजदूर एवं कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर आनन-फानन में कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा कराया जा रहा है,अगर घटिया प्रकार के निर्माण कार्य कराई गई तो इसकी जाँच कराई जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal