तूफानी हवा ने मचाई तबाही बिजली पोल पेड़ दिवाल समेत ट़ान्सफार्मर भी हुए धराशाही।

गुरमा सोनभद्र सलखन न्यायपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी सलखन केवटा रजधन इत्यादि ग़ामीण अंचलों में शनिवार शाम से देर रात तक आयी तेज दुफानी हवा ने चारों तरफ तबाही मचाई वहीं गुरमा विधुत फीटर भी अत्यधिक प्रभावित होने से गुरमा जिला कारागार के नगरवासियों को बिजली पानी सप्लाई के लिए ‌भी तरसना पड़ा गर्मी में अधिकांश हैण्ड पम्प ने भी साथ छोड़ दिया है।

वहीं आयी तेज हवा से मारकुंडी गुरमा मुख्य सड़क पर विशाल पेड़ गिरने से घन्टो आवागमन प्रभावित हुआ वहीं मारकुंडी बस्ती में घरों पर पेड़ गिरने से भारी धन जन की नुकसान हुआ इसी क्रम में सलखन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दिवार धराशाही हुआ वहीं सलमान बस्ती में पेड़ गिरने से तबाही हुआ वहीं बिजली खम्भा के साथ ट़ान्सफार्मर गिर कर धराशाही हो गया इसी के साथ बालाजी विश्वकर्मा दिनेश गुप्ता महेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप इत्यादि के घरों पर छाया सीट भी उड़ कर धराशाही हो गया।

Translate »