राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ बभनी ने प्रशस्ति पत्र व शिल्ड देकर किया सम्मानित।

बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में समाज सेवा से जुड़ी दो छात्राओं समेत दो शिक्षकों को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत युवा प्रकोष्ठ बभनी की ओर से सम्मानित किया गया बभनी ब्लाक अध्यक्ष विवेक दत्त ने बताया कि लाकडाऊन के समय में एक किसान की दो बेटियां जो स्नातक की छात्रा हैं इन्होंने अपने ही घर पर एक हजार सीसी सैनेटाईजर व मास्क तैयार कर क्षेत्र की गरीब जनता में वितरित किया और वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्र वेलफेयर के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद व उनकी पत्नी

मोमिना खातून जिन्होंने प्रदेश में सर्व प्रथम अपने वेतन से पंद्रह दिन की धनराशि प्रधानमंत्री खाते में सहयोग किया इसके अतिरिक्त भी एक-एक दिन का वेतन भेंजा जिससे देश के इस संकट की घड़ी में सहयोग करने वालों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।इस दौरान अरुण पांडेय सरिता शर्मा सुजीत पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »