*अन्धविश्वास के चक्कर में अधेड़ महिला की गई जान,क्षेत्र में फैली सनसनी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेट बैंक के पीछे धारदार हथियार से वार कर अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसन्ती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रनशाह गोड़ निवासी बभनी का शनिवार दोपहर लगभग दो बजे रिस्ते के भतिजा रामजीत गोड़ पुत्र स्वः जोखन गोड़ ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया।सन्नाटे व अकेले पन का फाएदा उठाते हुए हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया।शाम को किसी ने बभनी पुलिस को फोन पर हत्या की सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही बभनी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे लिया।ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ के आधार पे पुलिस ने अभियुक्त रामजीत को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया।
हत्या की वजह जादू टोना बताई जा रही है।अभियुक्त को शक था कि मृतक महिला उसके परिवार पर जादू टोना किया करती थी।
बभनी थाना पुलिस ने शव व हत्या में प्रयुक्त हथियार को कब्जे में लिया।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।वही मृतक महिला के पति रनशाह के तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 व 201 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही में जुटी।

Translate »