
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद की स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मंडल की ओर से शनिवार को एनटीपीसी स्वागत गेट पर आम लोगों, राहगीरों व आस पास के दुकानदारों को गर्मी से राहत देने के लिए वाटर कूलर लगाया गया। वर्तिका महिला मंडल के आर्थिक सहयोग से आज 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर स्वागत द्वार में स्थापित किया गया। इस से हर वक्त आस-पास के लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा। इस भीषण गर्मी में बहुत सारे राहगीरों ,बीजपुर मार्केट के दुकानदारों एवं निर्धन कामगारों के लिए यह तोहफे की तरह है । वर्तिका महिला मंडल की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भरपूर सराहना की एवं आभार व्यक्त किया है।
वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पद्मा आयंगर ने इसका लोकार्पण किया, इस अवसर पर वर्तिका महिला मंडल की और से राजलक्ष्मी साहू , रश्मि चौकसे, माधवी रमेश एवं रूपा सिंघा रॉय विशेष रूप से उपस्थित रही। एनटीपीसी रिहंद की तरफ से श्री अमित धीमान वरिष्ठ प्रबंधक (इ एम जी) एवं श्री मुकेश कुमार प्रबंधक (टी ए सी) भी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal