
ओम प्रकाश कुमार विंढमगंज
विंढमगंज ,सोनभद्र
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु तथा इसकी वजह से आमजन मानस को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया जा रहा है हिंडाल्को को ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से

रोकथाम हेतु कदम बढ़ाया गया है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है संक्रमण से बचनेके लिए हाथ धुलने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो में लगे मजदूरों को मास्क व साबुन भी वितरण कर ग्रामीण जनता को प्रेरित कर रहे थे कि इस महामारी से निजात पाने का मात्र एक उपाय आपके पास है की आप खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को रखे तथा समय-समय पर साबुन से हाथ को धुल कर साफ सुथरा रहे तथा दूसरे के पास जाने से बचे वहीं आसपास की सार्वजनिक स्थल भरत मोड़ केवाल ,घिवही ,पटेल नगर, जाम पानी चौरहा,धूमा, पकरी ,फुलवार,जोरुखाड़ इलाहाबाद बैंक विंढमगंज व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया है। सोमारू सिंह गोड़ ने बताया की इसी क्रम में हम लोग आस-पास के विभिन्न गांवों में

सेनिटाइज़ेशन का कार्य करेंगे। इस मौके पर हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव , सोमारू सिंह गोड़, अभिनाथ यादव (एडवोकेट), विजय शंकर यादव, संजय चौरसिया ,विजय गोड़ आदि लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal