युवा जनता समिति चपकी के सदस्यों ने ग्रामीणों में किया मास्क वितरण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी में कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए युवा जनता समिति के सदस्यों के द्वारा स्वयं से तैयार किए गए मास्क ग्रामीणों में वितरित किया गया। और उन्हेंअपने घरों में रहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं हैंडवास से हाथ धोते रहने की सलाह दी गई, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रखें और बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आए तो पंचायत एवं ग्राम कोटवार को सूचना दे और स्वच्द रहे, सुरक्षित रहने जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान युवा जनता समिति के सदस्य –
विजय गुप्ता, सतीश जायसवाल (भोलू), सिन्धु प्रजापति, सुंदरम अग्रहरि, सोनू शर्मा , रेहान खान, जॉनी, गोलू सेठ, दिव्यांशु, आशुतोष तिवारी, प्रियांशु पांडेय, विशाल शुक्ला , शिवेंद्र दुबे, अजय गुप्ता आदि लोग जगह जगह जा कर मास्क वितरित किए और सोशल दिस्टेंसिंग में रहने का सुझाव दिया और कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए।

Translate »