लखनऊ। केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल 1,210 सैंपल की हुई जांच की आज सुबह आई रिपोर्ट में 34 नए पाॅजिटिव मिल हैं।
अयोद्धया (फैजाबाद) में 10, मिर्जापुर में 1, उन्नाव में 1, हरदोई में 1, कन्नौज में 3, लखनऊ में 9 (जिसमें 20 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय पुरुष एवं 30 वर्षीय पुरुष शामिल है), संभल में 4 एवं मुरादाबाद में 5 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।
*लखनऊ में जो 9 पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें 5 सरोजनीनगर के, 3 जीआरपी पुलिस लाइन-चारबाग के एवं एक रिपीट टेस्ट शामिल हैं।*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal