पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के घनखोर ग्राम सभा के ज़ुरा टोले में मंगलवार को बाउली में स्नान करने गयी महिला की पैर फिसलने से मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी
सोहगईल पत्नी अशर्फी भारती उम्र 45 वर्ष जो घर के पास बने बाउली में स्नान करने गयी थी उसी दौरान पैर फिसल गया जिससे गहरे पानी मे समा गई काफी समय बीतने के बाद महिला घर नही लौटी तो पति द्वारा बाउली पर जाकर देखा गया तो महिला का कपड़ा व चप्पल वही मिला पति द्वारा आस-पड़ोस की मदद ले बाउली को चेक किया गया तो महिला का शव मृत अवस्था में मिला पति द्वारा मौत की सूचना म्योरपुर थाने को दिया गया सूचना पर पहुंचे लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य ने शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा भर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal