रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) गत माह पूर्व थाना क्षेत्र के जरहा स्थित शिवमंदिर के पास चाकू की नोकपर शक्तिनगर की एक एस यू बी महिंद्रा लग्जरी कार लूट के आरोपियों पर पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर की करवाई करते हुए जेल में बन्द चारो आरोपियों को नोटिश तामिला करा कर अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि श्रीदेव साकेत उर्फ देवा पुत्र रामजी साकेत निवासी बैढन , प्रदीप जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल निवासी गनियारी बैढन , दिनेश रजक उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी हनुमान मंदिर बैढन सभी थाना कोतवाली बैढन जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश, अनित कुमार साकेत पुत्र रामस्वरूप साकेत निवासी मवई थाना चुरहट सीधी जनपद सीधी मध्यप्रदेश पर धारा 3 (1) की यह करवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह पुलिस की करवाई है इसमें गैंग लीडर के रूप में श्रीदेवा को चिन्हित करते हुए मध्यप्रदेश की पुलिस को भी करवाई की सूचना से अवगत कराया गया है। गौरतलब हो कि पुलिस की इस करवाई से अपराध जगत में पैर रखने वाले अपराधियो में हड़कम्प की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal