ग्रासिम इण्डस्ट्रीज द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविर का

ग्रासिम इण्डस्ट्रीज द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


’रेणुकूद्र(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान द्वारा सामाजिक व नैतिक जिम्मदारियों का निवर्हन करते हुये संस्थान द्वारा संचालित सीएसआर कार्यकम के तहद देश-विदेश में फैले कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान द्वारा गठित आपदा प्रबंधन टीम भी काफी बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है।उक्त की कड़ी में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सीएसआर विभाग द्वारा 22 मई, 2020 को ब्लाक संसाधन केन्द्र म्योरपुर में एक महिला स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त महिलाओं को संस्थान के नर्स इवांजलीन हिमानी द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को स्त्री रोग से बचाव के बारें में जानकारियॉं दी गयी और सभी महिलाओं को निःषुल्क सेंनीटरी पैड, आयरन तथा कैल्सियम की गोलियॉं भी दी गयी साथ ही साथ सभी महिलाओं में फेश मास्क का वितरण भी किया गया व कोविड-19 से बचाव हेतु सभी को जागरुक भी किया गया। इस कार्यक्रम से करीब 57 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। संध्या देवी, आषा, निहारिका सोनी, सीमा यादव, काजल, फूलमति, सावित्री देवी, पूजा यादव, खुषी यादव यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के मानव संसाधन विभाग के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया।

Translate »