लड़की पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,23 मई को थी शादी
गुरमा/मोहन गुप्ता

गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भभाईच में बन्दना पुत्री स्व महेंन्दर पाल के परिजनों ने 23 मई को शादी राजकुमार पुत्र लालजी निवासी ग्राम तिलपा पोस्ट नौकहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के साथ होना सुनिश्चित हुआ था ।इसी के एवज में परिजनों ने लाक डाउन के पुर्व सामर्थ्य के अनुसार सोने की

अंगुठी एक मोटर साइकिल व अन्य तिलक समान समेत नगद दो लाख रुपए भी दिए थे। लेकिन लड़के पक्ष के लोगों ने शादी के एक दिन पूर्व पुनः एक लाख रुपए न मिलने से शादी से इंकार कर दिया। जिससे लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई हैऔर दहेज उत्पीड़न मामला भी दर्ज कराने की मांग की है जिससे कन्या पक्ष को न्याय मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal