बिड़ला कार्बन ने मुर्धवा गांव में लगवायी लिथियम लाइट
आधुनिक सौर ऊर्जा लाइटों से मुख्यमार्ग का अंधेरा हुआ दूर……
रेणुकूट।(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
नगर में स्थित बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा मुर्धवा गांव में सौर ऊर्जा आधारित अत्याधुनिक लिथियम लाइट लगायी गयी। लाइटों के लगने से मुर्धवा ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाले वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग के कई स्थानों पर वर्षों से फैले अंधेरे से निजात मिल गयी। बिड़ला कार्बन सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता देते हुए एक जिम्मेदार औद्योगिक संस्थान के तौर पर इलाके के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। आम लोगों की परेशानियों पर ध्यान केंद्रित कर उसे दूर करना ही संस्थान का लक्ष्य है। इसी क्रम में मुर्धवा गांव में राय क्लीनिक से लेकर ट्रेंड्स शोरूम के समीप तक वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग के किनारे उच्च क्षमता वाले दस लिथियम लाइटों को लगवाया गया। इससे पूर्व इस इलाके में जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता था ऐसे में वहां से आने जाने वाले राहगीरों को अनहोनी का डर सताता रहता था लेकिन अब बिड़ला कार्बन इंडिया लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा अत्याधुनिक लिथियम लाइट लगवाने से अंधेरा तो दूर होने के साथ ही रात में भी राहगीरों को चलने में परेशानी नहीं होगी।कुछ माह पूर्व मुर्द्धवा के ग्रामीणों ने बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख जेपीएन सिंह एवं मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह से मार्ग पर लाइट लगवाने की मांग की थी। दोनों अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएसआर विभाग को तत्काल लाइट लगाने के लिए निर्देशित किया। सीएसआर विभाग के प्रमुख उपेंद्र मिश्र ने बताया कि करीब पांच लाख की कीमत में उच्च क्षमता वाले अत्याधुनिक लिथियम लाइटों को लोहे के पोल पर लगाया गया है। सौर ऊर्जा पर आधारित यह लाइनें स्वतः चालू और बंद होंगी।