मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने वालों की जगह जेल में होगी थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेशचन्द्र

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना अध्यक्ष रमेश चंद ने गुरुवार को म्योरपुर में ईद के त्यौहार को लेकर अलविदा की नमाज तथा ईद की नमाज अदा करने के बारे में विस्तृत जानकारी लिया थानाध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार एकदम सतर्क है तथा

मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,चर्च,आदि बंद है आप लोग अलविदा की नमाज व ईद की नमाज अपने घर पर ही बड़े अकीदत के साथ अदा करे तथा एक दूसरे के घर जाने से बचे यह महामारी छुआछूत की बताई जा रही इस विमारी से बचाव समाजिक दूर ही है इसलिए आप लोग अपने अपने घर पर ही रह कर त्योहार मनाएं

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का समस्या आने पर आप तुरंत थाने को सूचना करें कोई भी अराजक तत्व समाज में अराजकता ना फैलाएं यह हमारी और आपकी जिम्मेदारी है अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने वालों की जगह जेल में होगी। इस दौरान मोहम्मद कुरेशी इरफान अहमद इरशाद अहमद इमरान खान सलमान अली असगर अली आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »