
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड का अमलोरी क्षेत्र सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत निकटवर्ती क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने जैसे अनेकों कल्याणकारी कार्य कर रहा है |
इसी क्रम मे गुरुवार को अमलोरी क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत महाप्रबन्धक श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में, अमलोरी के स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्री राजेश चौधरी द्वारा वैढन महाविद्यालय को 01 नग कम्प्यूटर, 1 नग प्रिन्टर, 10 नग कुर्सी, 1 नग कम्प्यूटर टेबल, 02 नग रिवोल्विंग कुर्सी, मार्कर बोर्ड इत्यादि आवश्यक सामग्री सौंपी गयी l
गौरतलब है कि पूर्व में भी अमलोरी क्षेत्र द्वारा 3 नग दरी, 1 नग पानी का फ़िल्टर , 2 नग अल्मारी एवम 02 नग मेज़ दिया जा चुका है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal