मुसहर बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण रोका

समर जायसवाल-


दुद्धी-ब्लाक क्षेत्र के खजुरी ग्राम में मॉडल आंगनबाडी केंद्र के निर्माण का कार्य शुरू होते ही ग्रहण लगने लगा मुसहर बस्ती में हो रहे वन विभाग की भूमि पर करीब साढ़े आठ रुपए के आंगनवाड़ी केंद्र का मरमिशन ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों ने वन विभाग से नही ली ना ही प्रधान को निर्माण की जानकारी दी और ना ही निर्माण कार्य मे गांव के मजदूरों को लगाया।

जिसको लेकर विभागीय खींचातानी शुरू हो गयी है।बीडीओ रमाकांत सिंह ने बताया कि खजुरी ग्राम के मुसहर टोला में करीब साढ़े आठ लाख रुपए का आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शुरू हुआ है जिसकी स्वीकृति जिले से हुई है निर्माण पर वन विभाग का हस्तक्षेप नही होना चाहिए।
वन क्षेत्राधिकारी रूपसिंह ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर निर्माण बिना परमिशन हो रहा है इसलिए निर्माण को रोका जा रहा है।
ग्राम प्रधान दीपारानी ने बताया कि ब्लाक के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य मे मनमानी की जा रही है निर्माण में मुसहर बस्ती के मजदूरो को न लगाकर बाहरी मजदूरों को लगाया जा रहा है जो गलत है।

Translate »