अंफान, कोलकोता/ भुवनेश्वर
चक्रवाती तूफान अंफण ने ओडिसा को लगभग बख्शते हुए लगभग 165-185 कि मी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल में दाखिल होकर हावड़ा, सुंदरवन,कोलकोता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों बुरी तरह प्रभावित किया है।
समय रहते ही उचित कार्यवाही कर ओड़ीसा में लगभग 1.5 लाख और बंगाल में 5 लाख तटीय आबादी को हटाकर जानमाल की बहुत रक्षा कर ली गई है। सीएम ममता बनर्जी के अनुसार लगभग 10-12 लोगो के मारे जाने की खबर है।
चक्रवाती वायु की तीव्र गति से बड़े बड़े पेड़ और बिजली के खंबे तिनके की भाती गिरे पड़े है। ट्रांसफार्मरों में आग लगने की बहुत घटनाएं हुई। इंटरनेट, ब्रॉड बैंड एवं विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal