मातहतों को दिया जरूरी दिशानिर्देश
विकास अग्रहरी/पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के खाटाबरन जंगल मे भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश जैन की शिकायत पर जांच करने पहुँचे मुख्य वन संरक्षक पंकज कुमार मिश्र वनों के अन्दर जा स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान कुछ कटे पेड़ मिले जिसे देख श्री मिश्र ने कड़ी फटकार लगाई सूत्र बताते है जिन पेड़ो को काटा गया है वन विभाग उन पेड़ो पर पूर्व में ही कार्यवाही कर चुकी है तथा केस भी काट चुकी है यह जांच का विषय है जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा कि पेड़ नये कटे है या पुराने ठूठ को नया किया गया है।हालांकि मुख्य वन संरक्षक ने पांच सदस्यी टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिया है।इस दौरान श्रवण कुमार(वन्य जीव बोर्ड सदस्य) प्रभागीय वनाधिकारी एमपी सिंह,एसडीओ कुंजविहारी वर्मा,रेंजर शहजादा स्माइलुद्दीन,दरोगा विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal