कोविड-19 बचाव के लिए सभासद आवास पर किया गया मीटिंग
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया, हंडिया तहसील के वार्ड नंबर 11 में नसीम खान के आवास पर कोविड 19 के बचाव के लिए मीटिंग स्थापित किया गया। जिसमें हंड़िया के वार्ड नंबर 11 सभासद के नसीम खान के आवास पर हंड़िया थाने के अन्य आला अधिकारी उच्च अधिकारी भी शामिल हुए हंड़िया नगर पंचायत में गांव के कुछ युवाओं भी शामिल हुए।
कोविड-19 से जैसी घातक बीमारी बचाव के लिए सभासद के घर पर मीटिंग किया गया। इस मीटिंग में कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। वही नसीम खान हंड़िया के एसआई अवधेश कुमार व अन्य पुलिस बल भी शामिल हुए। और नसीम खान ने आए हुए ग्रामीणों को मास्क वितरण किया। और सावधानी से बरतने के लिए सलाह दिया। बाहर देश के आए हुए लोगों के लिए 21 दिन घर से अन्य दूरी पर बगीचे में रहने की सलाह दी गई। और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। बाहर से आए हुए लोगों को गर्म पानी, गर्म दूध का इस्तेमाल करने की सलाह दी।कोई जरूरत पड़े तभी बाहर घर से निकले। इस मौके पर मौजूद मोहम्मद अशफाक हाशमी, मोहम्मद जियाउर रहमान, मोहम्मद अजमत अली, मोहम्मद आलम पत्रकार एवं केवला प्रसाद पत्रकार आज तमाम लोग शामिल रहे।