अबतक 3100 से अधिक मरीजो की मौत की खबर है।
39000 से अधिक मरीज हुए स्वस्थ्य।
दिल्ली।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल मरीजों की तादाद भारत वर्ष में एक लाख के पार हो गई है, जबकि मरनेवालों की संख्या 3100 से ज्यादा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार (18 मई) रात करीब 1बजकर 50 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में कुल 3156 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,00,340 हो गई है, जिनमें से 39,231 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में करीब 58,000 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में 4613 नए केस आए हैं।
महाराष्ट्र मे सबसे अधिक 35 हजार मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,033 नए मामले आने के साथ ही राज्य में सोमवार तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 35,058 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में कोविड-19 के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 51 और लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या राज्य में 1,249 पहुंच गई है।
गुजरात में कोरोना के कुल 11,746 मामले
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए। वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई। इन 35 मौतों में से 31 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं। अहमदाबाद में 31 मौतें होने के अलावा, दो मौतें सूरत में और एक एक व्यक्ति की मौत पाटन और भरूच में हुई है।
दिल्ली में कोरोना से 160 की मौत, संक्रमण के मामले 10,000 के पार
दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 160 हो गई, वहीं संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं, जबकि फिलहाल इसके 5,409 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। 18 मई को जितने मरीजों की मौत हुई, उनमें 82 मरीज 60 साल या उससे अधिक उम्र के थे यानी 52 फीसद मरीज बुजुर्ग थे। बुलेटिन के अनुसार 45 मरीज 50-59 साल के और 33 मरीज 50 साल से कम उम्र के थे।
बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, संक्रमितों की संख्या 1423 हुई
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में सोमवार को विभिन्न जिलों के 103 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1423 तक पहुंच गई। इस बीच सोमवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई। इन 103 लोगों में गोपालगंज के 31, बेगूसराय के 15, सुपौल, नालंदा मथा मुंगेर के 7-7, मुजफ्फरपुर के 5, भागलपुर, वैशाली और मधुबनी के 4-4, सहरसा, कटिहार व सारण के 3-3, भोजपुर व अरवल के 2-2 तथा कैमूर, पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया व खगड़िया के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 6 और लोगों की मौत, 148 नए मामले सामने आए
-राज्य में मरने वालों की संख्या 172 हो गई है, 1575 मरीजों का उपचार जारी
-6 मौतों में से 5 महानगर में हुईं और 1 मौत दक्षिण 24 परगना जिले में हुई
–राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और लोगों की मौत, 305 नए मामले
-जयपुर में 2 व कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर व जालोर में एक-एक मरीज की मौत
-पहली बार राजस्थान में एक दिन में 300 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 138 हो गई है, कुल संक्रमित 5307
-केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो गया है
–मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2637 हुआ
-सोमवार को 2 नई मौतें, इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 103 लोगों की मौत
-देश में रेड जोन श्रेणी में चौथे नंबर पर चल रहे इंदौर में सोमवार को 72 नए मरीज मिले
–पंजाब में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 1,980 पहुंची
-कपूरथला सदर अस्पताल में 50 वर्षीय और होशियारपुर में 35 वर्षीय एक युवक की मौत
-पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,980 हुआ
-पंजाब में सोमवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है
–उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 6 और लोगों की मौत, 146 नये मामले सामने आएउत्तरप्रदेश कोरोना अपडेट-
दो दिन से दो सौ पार कर रहा आंकड़ा आज थमा-
आज के नये मामले- 146
कुल मामले-4605
कुल मौतें-118
कुल सक्रिय मामले- 1704
-संत कबीर नगर में 3, वाराणसी में 2 तथा कुशीनगर जिले में 1 व्यक्ति की मौत
-प्रदेश में मरने की संख्या बढ़कर 118 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 28 आगरा के हैं।
-यूपी में 1978 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 10601 को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया
आगरा में नौ नए मामलों के साथ कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 816 हुई
-आगरा जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल 28 लोगों की जान गई है।
–जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 106 नए मामले, मृतक संख्या 16 पर पहुंची
-106 नए मामले सामने आए जिनमें 55 पुलिसकर्मी और पांच डॉक्टर शामिल हैं
-राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,289 हुई, 609 रोगी अब तक स्वस्थ हुए
–हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 91 हुई
-5 हमीरपुर जिले से, 3 बिलासपुर से, 1-1 कांगडा और चंबा जिले से नए मामले आए
-मुंबई से लौटे पांचों लोग हमीरपुर जिले से हैं, इनमें चार पुरुष और एक महिला है
–मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 259 नए मामले सामने आए, कुल 5,236 संक्रमित
-पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 254
–
–