अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के रास पहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज में गैर प्रान्तों से आये मजदुरो को सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह और एस डी एम सुशील कुमार यादव की उपस्थिति में 604 प्रवासी मज़दूरो को उनके गृह जनपद भेजा गया। एस डी एम ने बताया कि

कर्नाटक ,उड़ीसा ,तेलंगाना,तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि राज्य के 604 मजदूर छत्तीसगढ़ के रास्ते आये थे उन्हें यहां रोक कर जांच कराने के बाद भोजन की व्यवस्था किया गया और सोमवार को गोरखपुर देवरिया सीतापुर बलरामपुर आदि जनपदों में रोडवेज बस से भेजा गया।इस दौरान सी एच सी अधीक्षक ने मरीजो की स्वास्थ्य जांच के साथ सभी को केला और बिस्किट अपने तरफ

से वितरित किया। अहम बात यह भी है कि मज़दूरो की फौज जिसमे महिलाएं भी शामिल है सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल नही रख पा रहे है।सोमवार को यह नजारा देख सभी दंग थे कि मजदुरो की सेवा में लगे लोग और रजिस्ट्रेशन करने वाले किसी ने सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल नही रखा इस दौरान सी,ओ दुद्धी संजय वर्मा तहसीलदार ,थानाध्यक्ष रमेशचंद्र समेत तहसील और ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal