
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)प्रचंड धूप और तपती गर्मी मे राहगीरों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा के सौजन्य से स्थानीय बाजार के तिराहे व दादा चौराहा में निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ सोमवार को क्लब के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव व बृजेश सिंह,रामनारायण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया l लॉकडाउन मे होटलों के बंद होने से बाजारों में पहुचने वाले ग्रामीण इलाकों से बकरीहवा पहुंचने वाले ग्रामीणों को तपती गर्मी में पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था l वर्तमान समय में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी सीमावर्ती मध्य प्रदेश से बीजपुर होते बकरिहवा के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं । ऐसी स्थिति में सभी को शुद्ध पेयजल की आवश्यकताओं को देखते हुए संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा द्वारा मुख्य तिराहे व दादा चौराहे में शीतल जल ,गुड आदि के साथ निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई l

संघर्ष फ्रेंड्स क्लब द्वारा प्याऊ के शुभारंभ की शुरुआत की सराहना वहां उपस्थित लोगों द्वारा खुले दिल से किया गया l क्लब के संथापक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी भर संचालित होगा l उक्त अवसर पर शिव कुमार सिंह, आलोक सिंह,बेदन्ति तिवारी,अजय सिंह,अवधेश तिवारी, सुनील केशरी,जगदीश जायसवाल,सुरेंद्र तिवारी,अयोध्या, रामनरेश प्रजापति, जगदीश प्रजापति, श्याम लाल,संदीप शर्मा,अभय सिंह,सहित संघर्ष फ्रेंड्स क्लब क्लब के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal