मुस्लिम बस्ती में राहत सामग्री वितरित

समर जायसवाल-

(महुली)सोनभद्र- पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा कर रख दिया है , अमेरिका, फ्रान्स, ब्रिटेन, स्पेन, इटली ,जापान जैसे देश बुरी तरह प्रभावित है ,भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसमे महाराष्ट्र, दिल्ली,राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात के महानगरों में संख्या तेजी से फैल रही हैं ।मजदूरों की घर वापसी भी तेजी से हो रही हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना अधिक है । इसी बीच गरीब लोगों की सेवा करने की तमन्ना जिनके हृदय में है वो तो अपने को हर अंजाम तक पहुँचा देने में ही खुशनसीब समझते हैं।

देश में जमातियों के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ा है जिसमे हिन्दू तो हिन्दू ,मुस्लिमों का एक वर्ग भी जमातियों से भेदभाव रख रहा है लेकिन जो भले ही जमाती वर्ग से हो लेकिन गरीब है उसे खुद नही पता कि कब क्या होगा , इस वर्ग से आने वाली गरीब महिलाओं को नही पता कि कौन जमाती क्या करता है , उसके उपदेश का क्या प्रभाव पड़ता है , उसके उपदेश से क्या हो सकता है? इन सब बातों से इतर उसे तो सिर्फ अपनी और अपने परिवार के लोगो की क्षुधा को शान्त करने की बात याद रहती हैं ।ऐसे लोग भी जमातियों के कारण प्रभावित है ,और जिन्हें नही पता है वे सिर्फ मुसलमानों को भेदभाव की नजर से देख रहे है ,जबकि उसकी कोई गलती नहीं है । इसी भेदभाव को मिटाने और उन गरीबो को भी राहत सामग्री मिले ,इस समता की भावना को लेकर महुली के मुस्लिम बस्ती में भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने संजू तिवारी और सुमित सोनी के साथ बुजुर्ग, दिव्यांग , गरीब मुस्लिम वर्ग के लोगो मे राहत सामग्री वितरित किया ।रमजान के पाक महीने में 17 परिवार में चावल,आटा, दाल, आलू, नमक, तेल,मसाला,साबुन आदि सामग्रियों का वितरण किया ।सामुदायिक भावनाओं से इतर लोगो ने दिल खोलकर राहत सामग्री लिया और भी माँग किया ।।

Translate »